Cricketer Sangram Singh Appointed Coach of BCCI: बीसीसीआई के कोच बने नाहन के क्रिकेटर संग्राम सिंह

0
1137
Cricketer Sangram Singh Appointed Coach of BCCI

रमेश पहाड़िया, नाहन:

Cricketer Sangram Singh Appointed Coach of BCCI: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर संग्राम सिंह का बीसीसीआई ने बतौर कोच चयन हुआ है। क्रिकेटर संग्राम सिंह अब जल्द कोच की भूमिका में नजर आएंगे। जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बात करते हुए क्रिकेटर संग्राम सिंह ने कहा कि बीसीसीआई की प्रक्रिया के मुताबिक वह तमाम प्रक्रियाओं से गुजरे हैं और अब बीसीसीआई में बतौर कोच अपनी सेवाएं देने जा रहे है।

Read Also: Death Due To Covid-19: कोरोना से पांवटा में पहली मौत

रणजी ट्रॉफी में कई बार दिखा चुके है अपनी प्रतिभा Cricketer Sangram Singh Appointed Coach of BCCI

उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के करीब 75 मैच खेलना कोच की नियुक्ति के लिए अनिवार्य रहता है। संग्राम सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोचिंग देने की रहेगी। संग्राम सिंह के साथ साथ मंडी जिला से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर ऋषि धवन का भी बीसीसीआई में बतौर कोच चयन हुआ है।

Read Also: Wedding Merchant: ‘शादी के सौदागर’ मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

क्रिकेट में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं Cricketer Sangram Singh Appointed Coach of BCCI

उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट की क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि हाल में हिमाचल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में कब्जा जमाया है जो प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। इस दौरान क्रिकेटर संग्राम सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट ट्रेनर राजेश चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने भी संग्राम सिंह के बतौर कोच चयन पर खुशी जताई और कहा कि निश्चित तौर पर हिमाचल के लिए भी है गर्व की बात है।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

Read Also: Cheated in The Name of Army Job Accused Arrested आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Read Also Job In LIC एलआईसी में नौकरी के लिए स्नातक करें आवेदन, ये है योग्यता और वेतन

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook