Cricket Tournament by Greenland Cricket Club ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट टुनार्मेंट की डाली टाइयां, विजेता टीम को मिलेगा लाख रुपये ईनाम

0
579
Cricket Tournament by Greenland Cricket Club

Cricket Tournament by Greenland Cricket Club

राज चौधरी, पठानकोट:

ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पठानकोट 43वें एक्समॉस क्रिकेट टुनार्मेंट को लेकर आज आजीवन अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता, चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर एमएल अत्री की देखरेख में मैच की टाइयां डाली गई, जिसमें 12 दिसम्बर को शुरू होने वाले मैच में विपिन गुरदासपुर व रसवान इलेवन की टीम भिड़ेंगी।

दूसरा मैच सोनू मंडी और आरबीजीडी के बीच: (Cricket Tournament by Greenland Cricket Club)

प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने बताया कि वहीं इसी के साथ ही दूसरा मैच सोनू मंडी व आरबीजीडी के मध्य, तीसरा मैच विटनी कोचिंग व अनंत कालेज के मध्य में होगा। आजीवन अध्यक्ष, चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर एमएल अत्री ने संयुक्त रूप में बताया कि 12 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक एसडी स्कूल की ग्राउंड में होने टुनार्मेंट में फाइनल विजेता को 1 लाख रुपए नकद इनाम, रनर अप को 51 हजार रुपए देने के साथ ही अन्य टीमो को आकर्षक इनामो और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।

मैच देखने की अपील: (Cricket Tournament by Greenland Cricket Club)

उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि एसडी स्कूल की ग्राउंड में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाने के साथ ही खिलाड़ियां का उत्साह जरूर बढ़ाए। इस मौके पर उनके साथ कैशियर केवल शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोशन लाल सोनी, राकेश एडविन, बब्बू, अभिषेक राणा, पंकज, अर्जुन, साहिल, सन्नी, विशु के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

 

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook