नवीन मित्तल, शहजादपुर:
गांव सौतली में युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट का शुभारंभ जजपा के जिला उपाध्यक्ष हरबंस सिंह कक्कड़ माजरा ने किया, जिसमें पहला मैच भेड़ों और पथरेड़ी के बीच में खेला गया, जिसमें भेड़ों की टीम विजय रही।

भाईचारे का प्रतीक है खेल: हरबंस

हरबंस सिंह कक्कड़ माजरा ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि खेल आपसी भाईचारा बढ़ाने में सहायक है इसलिए युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर मोहित राणा बधौली ,रणबीर गुर्जर बिचपड़ी, संजीव धीमान, चरणजीत सिंह ,रूपी प्रधान, करण धानकी, हरदीप सिंह मौजूद रहे।