Cricket T20 World Cup: भारत के 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर बॉलीवुड भी गदगद, सेलेब्स दे रहे बधाई

0
192
Cricket T20 World Cup भारत के 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर बॉलीवुड भी गदगद, सेलेब्स दे रहे बधाई
Cricket T20 World Cup भारत के 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर बॉलीवुड भी गदगद, सेलेब्स दे रहे बधाई

Bollywood On Indian Won T20 World Cup, (आज समाज) मुंबई: टीम इंडिया के क्रिकेट टी-20 वर्ल्डकप 2024 का खिताब जीतने पर बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। पूरा देश जश्न मना रहा है। सेलिब्रिटीज के अलावा क्रिकेट फैंस भी टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला कल खेला गया जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट के साथ 169 रन ही बना पाई।

अनन्या पांडे ने पोस्ट की कई तस्वीरें

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इंडिया को चैंपियन बताया। वहीं, अजय देवगन ने लिखा, खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, कॉन्ग्रेचुलेशन टीम इंडिया, आपने इतिहास रच दिया। बोमन ईरानी ने लिखा। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर मैच का लाइव प्रसारण और भारतीय झंडे व दिल वाले इमोजी के साथ कई तस्वीरें स्टोरी पर पोस्ट की। जूही चावला ने वर्ल्डकप ट्रॉफी के लिए 11 साल के इंतजार के खत्म होने की बात करते हुए खुशी जताई और टीम के परफॉर्मेंस की सराहना की। काजोल भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जीत का जश्न मनाते हुए एक स्टोरी शेयर की.

सुहाना ने ट्रॉफी पकड़े टीम का जश्न का  ग्राफिक पोस्ट किया

शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान ने ट्रॉफी पकड़े हुए टीम का जश्न मनाने वाला एक ग्राफिक पोस्ट किया, जिसमें नीले दिल वाले इमोजी थे, जो स्पोर्ट और प्राउड का सिंबल माना जाता है. रकुल प्रीत सिंह ने भारत की शानदार जीत के साथ शानदार वीकेंड बताया. उन्होंने अपने दोस्ते के साथ कैंडिड मूमेंट वाली तस्वीर शेयर की.

माधुरी दीक्षित ने अचीवमेंट्स को किया हाइलाइट

नेशनल क्रश के नाम से पॉपुलर रश्मिका मंदाना ने भारत की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत की जीत के साथ उनका एक शानदार दिन बीता। माधुरी दीक्षित नेने ने भारतीय टीम ने जो रिकॉर्ड तोड़े उन अचीवमेंट्स को हाइलाइट किया। भारतीय टीम की अविश्वसनीय जर्नी और काबिल जीत के लिए बधाई दी। अर्जुन रामपात, मनोज बाजपेयी और रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।