Cricket Sports Welfare Association सोनू मंडी क्लब ने 16 रनों से जीता मैच

0
864
Cricket Sports Welfare Association

Cricket Sports Welfare Association

राज चौधरी, पठानकोट

डीएलएम क्रिकेट स्टेडियम बुंगल पठानकोट में क्रिकेट स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट द्वारा अध्यक्ष अक्षय महाजन की अगुवाई में करवाए जा रहे ब्लास्ट पंजाब टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकबला सोनू मंडी और एसबीआईएस के बीच खेला गया। (Cricket Sports Welfare Association) इस मैच में सोनू मंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन बनाये। एसबीआईएस की टीम को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं दूसरी ओर रनों का पीछा करने उतरी एसबीआईएस की टीम ने अपने 20 ओवरों में 124 रन ही बना पाई जिसके चलते सोनू मंडी 16 रनों से विजय रही । (Cricket Sports Welfare Association) इस मैच में ईश महाजन मैन ऑफ़ द मैच रहे।

यें रहे मौजूद

इस मोके पर डीएलएम क्रिकेट स्टेडियम बुंगल के मालिक विकास महाजन,जतिन महाजन,वाईस प्रेजिडेंट मोहित महाजन,मनीश,सनयम महिंद्रू,गुलशन मेहरा,राघव भल्ला,जनरल सेक्रेटरी सन्नी कलेर ,तनवीर सिंह,अभिजीत,राकेश कुमार, शिवम् अरोड़ा,दविंदर सिंह,सुमीर सिंह,मंजीत सिंह,रोहित चौधरी,शक्ति व् सौरभ जोशी उपस्थित थे

Also Read : Stock Market Opening Bell उतार-चढ़ाव के बीच मार्किट हरे निशान पर सेंसेक्स 70 अंक लेकर 57970 की बढ़त में