Cricket News : Shreyas Iyer करेंगे Mumbai की कप्तानी

0
66
Cricket News : Shreyas Iyer करेंगे Mumbai की कप्तानी
Cricket News : Shreyas Iyer करेंगे Mumbai की कप्तानी

Cricket News | Shreyas Iyer | Mumbai | इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चलने वाला है। इस बार ऑक्शन 24-25 नवंबर को होगा। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है और इसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं।

चूंकि इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। आईपीएल 2025 का ऑक्शन आईपीएल इतिहास का सबसे दिलचस्प ऑक्शन भी हो सकता है। हालांकि आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कई टीमों ने 23 नवंबर से शुरू होने वाले बेहद बड़े टूर्नामेंट के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं किन टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।

इस टूर्नामेंट के लिए घोषित किए कप्तान

दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का आगाज होने वाला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का आगाज 23 नवंबर से होने वाला है और इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है।

तो चलिए एक-एक करके उन सभी टीमों के बारे में जानते हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए अब तक जिन टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा की है उनमें मुंबई, बंगाल, राजस्थान, बड़ौदा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु शामिल हैं।

महिपाल लोमरोर को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर मुंबई की अगुआई करते नजर आएंगे। वहीं सुदीप घरामिया बंगाल की अगुआई करते नजर आएंगे। इस सीजन में महिपाल लोमरोर को राजस्थान की अगुआई की जिम्मेदारी दी गई है। क्रुणाल पांड्या बड़ौदा की अगुआई करेंगे। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश की अगुआई करते नजर आएंगे।

इसके अलावा मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़ और शाहरुख खान कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की अगुआई करते नजर आएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 की ट्रॉफी पंजाब ने जीती थी। पिछले सीजन में पंजाब की टीम ने फाइनल मुकाबले में बड़ौदा को हराकर खिताब जीता था।

Rohit Sharma और Mohammad Shami जल्द भारतीय टीम से जुड़ेंगे