Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat, पानीपत : शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज में शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें शिक्षक वर्ग ने शानदार खेल दिखाते हुए गैर शिक्षक को 76 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का क्रिकेट मैच 20-20 ओवर का था। ये मैच मैत्रीपूर्ण मैच था जो बहुत ही उम्दा रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण मैच हर कॉलेज और को स्कूलों में भी होने चाहिए। जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ प्राध्यापकगणों में भी खेल की भावना बढ़ती है और हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज के मैच में पहले शिक्षक वर्ग ने खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए। दूसरी पारी में ग़ैर शिक्षक वर्ग की टीम केवल 76 रन ही बना पाई। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डॉ. राजेश टूर्ण को दिया गया वहीं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अरूण बजाज व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार राजेंद्र देशवाल को दिया गया। राजेंद्र देशवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।