बिलासपुर : खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया क्रिकट प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
994

मिहा चैहल, बिलासपुर :
खंड के गांव तुंबी में रविवार को गांव के पूर्व सरपंच अवतार सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों को बढ़वा देने के उदे्श्य को लेकर एक दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का आयोजन तुंबी क्रिकेट द्वारा किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमें भाग ले रही है। विजेता टीमों को आयोजक कमेटी की तरफ से नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जएगा। कमेटी सदस्य विकास,सोभित,शुभम,अंकुश, प्रिंस व पानी ने विषेश सहयोग किया। इस मौके पर मांगेराम तुंबी, ईश्वर सिंह, अशोक संधु व गोल्ड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।