संभागीय स्तरीय क्रिकेट और शूटिंग का केवी-3 में शुभारंभ

0
328
cricket-and-shooting-started-in-kv-3
cricket-and-shooting-started-in-kv-3

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
विद्यालय में गुरुग्राम संभाग की ओर से अंडर 14 और 17 क्रिकेट (लड़के) और अंडर 14, 17 और 19 (लड़के और लड़कियां) शूटिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ केवी-3 स्कूल में हुआ।

गुरुग्राम की टीम ने मंडी को हराया

cricket-and-shooting-started-in-kv-3
cricket-and-shooting-started-in-kv-3

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य अमित नाथ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यार्थियों की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कदम ताल, ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि की ओर से प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। ये घोषणा हवा में गुब्बारे उड़ाकर की गई। योग आधारित नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। केवि नंबर एक गुरुग्राम की टीम ने एक मैच में केवी मंडी की टीम को 9 विकेट से हराया।

SHARE
  • TAGS
  • No tags found for this post.