Hisar News : हिसार में एक चिता पर 2 सगे भाइयों का संस्कार

0
265

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार के मसूद पुर गांव में मंगलवार को सगे भाई शिवा व सागर का गमगीन माहौल में एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। जग्गाबाड़ा गांव से आगे कुछ दूरी पर हुए रोड एक्सीडेंट ने घर के दोनों चिराग बुझ गए। दोनों सगे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिवा व सागर की मौत से पूरे गांव में दो दिन से मातम पसरा हुआ है। बता दें कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे 15 वर्षीय शिवा व 17 वर्षीय सागर अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी से नए कपड़े खरीदकर वापस गांव मसूदपुर में जा रहे थे। जब उनकी बाइक जग्गाबाड़ा से आगे कुछ दूरी पर पहुंची, तो सामने से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक टैंकर के नीचे फंस गया। ट्रक बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। हादसे में शिवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं सागर को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसने सोमवार रात करीब 8 इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। हांसी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को शिवा का पोस्टमॉर्टम हांसी नागरिक अस्पताल में करवाया व सागर का पोस्टमॉर्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाया।