गत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में सर्विस राइफल से गोली लगने से हुई थी मौत
जम्मू-कश्मीर में तैनात था परमवीर सिंह
Mahendragarh News: (आज समाज) महेंद्रगढ़: सीआरपीएफ में तैनात जिले के गांव सीहमा निवासी एक जवान की गत दिवस जम्मू-कश्मीर में खुद की राइफल से गोली चलने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आज जवान का पार्थिक शरीर गांव सीहमा लाया गया। जहां परिजनों व गांव वासियों ने नम आंखों से जवान का अंतिम विदाई दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार में गांव के अनेक लोग शामिल हुए। वहीं पुलिस चौकी फैजाबाद स्टाफ भी अंतिम संस्कार में पहुंचा। मृतक जवान परमवीर का एक 8 वर्षीय बेटा है। वही उसके पिता भी सीआरपीएफ से इंस्पेक्टर के पद पर रिटायर्ड हैं। 38 वर्षीय परमवीर सिंह सीआरपीएफ की 178 बटालियन में लगा हुआ था तथा वह हॉर्टिकल्चर फॉर्म जैनापैरा में तैनात था। 3 दिसंबर को उसकी सर्विस राइफल से गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े:  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत