गगन बावा, गुरदासपुर :
एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी गुरदासपुर की बैठक पैटर्न कृष्णा खन्ना की अध्यक्षता में एचआरए इंटरनेशनल स्कूल में हुई। सोसायटी की ओर से लंबे समय से पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। मीटिंग में सोसायटी के प्रधान प्रेम खोसला ने बताया कि शवों के संस्कार के लिए बड़ी संख्या में वृक्षों को लगातार काटा जा रहा है। चीमा ब्वॉयलर्स लिमिटेड मोहाली की ओर से नोबल कॉज के तहत मशीन तैयार की गई है, जिसमें शव के संस्कार के लिए रस्मी तरीके से केवल आधा लकड़ी लगती है और संस्कार दो ढाई घंटे में पूरा हो जाता है।
कुछ ही समय बाद मशीन ठंडी हो जाती है, जिसमें फूल ऊपरी जाली में रह जाते हैं और राख निचली ट्रे में पहुंच जाती है। इससे संस्कार पर खर्च भी कम होता है और पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रहती है। पेड़ कटाई से बच जाते हैं। यह मशीन बटाला रोड श्मशान घाट में लगवाई जाएगी। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए 99151-97012 पर संपर्क किया जा सकता है। मीटिंग में हीरामणि अग्रवाल, कृष्णा खन्ना, प्रेम खोसला, जसकरण सिंह, इंद्रजीत सिंह बाजवा, पुरुषोत्तम लाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, भारत रतन, अनिल महाजन आदि मौजूद थे।