आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत शहर में लगभग 5 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से पानीपत शहरी विधानसभा के अंतर्गत शहर के अलग -अलग हिस्सों में शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से अंतिम संस्कार हेतु 8 शमशान घाटों का कायाकल्प होगा। इस कार्य के अंतर्गत शमशान घाटों कि चारदिवारी का नवनिर्माण, प्रवेश द्वार, धूप-बरसात से बचने के लिए शेड, बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के लिए स्वच्छ जल, कूड़ेदान, शौचालय और बिजली की उत्तम व्यवस्था की जाएगी एवं लकड़ी रखने के लिये शेड की व्यवस्था की माँग की है।
इन शमशान घाटों का होगा जीर्णोधार
वार्ड 10 में 25 लाख रूपये की लागत से वाल्मीकि श्मशान घाट और 1 करोड़ रुपए की लागत से हैदराबादी शमशान घाट का निर्माण होगा। वार्ड 13 में रविदास मोहल्ला चांदनी बाग में 25 लाख रुपये की लागत से वाल्मीकि शमशान घाट का निर्माण होगा। वार्ड 15 किशनपुरा में 1 करोड़ की लागत से शिवपुरी निर्माण होगा। वार्ड 21 असंध रोड नाहर के पास इस कार्य पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत आएगी। वार्ड 26 असंध पुल के नीचे 25 लाख की लागत से शमशान घाट का निर्माण किया जाएगा और इसी वार्ड में लघु सचिवालय के पास शमशान घाट के जीर्णोद्धार पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे। ट्रक यूनियन के पास 20 लाख रुपये की राशि से शमशान घाट के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे।
शिवपुरियों के जीर्णोद्धार की राशि हेतु पत्राचार के माध्यम से मांग की
विधायक विज ने कुछ दिनों पहले शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मुलाकात कर शमशान घाटों के जीर्णोद्धार के लिए अपनी योजना सौपी है एवं जीर्णोद्धार राशि की मांग की है। विधायक विज ने बातचीत में बताया कि उन्होंने स्थानीय निकाय मंत्री से पानीपत शहरी विधानसभा में स्थित शिवपुरियों के जीर्णोद्धार की राशि हेतु पत्राचार के माध्यम से मांग की है एवं जीर्णोद्धार की योजना को अवगत कराया है। जल्द ही उम्मीद है कि मंत्री डॉ कमल गुप्ता मांगों पर स्वीकृति देंगे एवं इनका जीर्णोद्धार होगा।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल