नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर के श्मशान घाट की छत गिरनेके कारण बड़ा हादसा हुआ। इस हादसेमें 23 लोगों की जान चली गई और बीस से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में यूपी केसीएम ने कड़ा रुख अपनाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी को निलंबित किया गया। साथ ही सीएम नेकमिश्नर और जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्मशान घाट की छत गिरने से जान गंवाने वाले लोगोंके परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को अफसरों की गंभीर लापरवाही बताया और आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम ने कड़ा रुख दिखातेहुए चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार अफसरों के लिए शासन में कोई जगह नहीं है। इस मामले में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक ठेकेदार, ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार अजय त्यागी इस हादसे का मुख्य आरोपी है। अजय त्यागी पर अब यूपी पुलिस की ओ से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है।