आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के मद्देनजर राज्यगीत की रचना के लिए हरियाणा राज्य के लेखकों, रचनाकारों व कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अपनी रचनाएं 15 अगस्त तक विभाग के ईमेल आईडी [email protected] पर भेजी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग राज्यगीत के लिए जो भी लेखक एवं कवि अपनी रचनाएं भेजेंगे, वह रचना हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, परम्पराओं, वीरभूमि, ऐतिहासिक, भौगोलिक व सामाजिक इत्यादि अनेक विशिष्टताओं पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रचनाकार को अपना नाम, फोन नंबर, ई-मेल, स्थाई पता, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रति को स्वयं सत्यापित करके रचना के साथ भेजना होगा। उन्होंने बताया कि राज्यगीत के रूप में चयनित सर्वश्रेष्ठ रचना के रचयिता को एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 0172-5059158 या मोबाइल नंबर 9417466161 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.