पकड़े जाने पर होगी जेल, 40 हजार के करीब पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का मोर्चा, ट्रैफिक पुलिस करेगी गश्त
Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली। रंगों का त्योहार शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाने के लिए दिल्ली तैयार है। कोई भी हुड़दंगी इस त्योहार का मजा किरकिरा न कर दे इसके लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष रूप से तैयारी कर ली है। इसके लिए करीब 40 हजार पुलिस कर्मी तैयार हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की 250 टीमें पूरा दिन गश्त पर रहेंगी। इतना ही नहीं ड्रोन से भी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
हुड़दंग करने वालों पर होगी ये कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने कर हुड़दंग मचाने वालों को तीन महीने की जेल या फिर लाइसेंस रद्द हो सकता है। होली वाले दिन किसी तरह के हुडदंग व जिंग-जैग ड्राइविंग को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। सभी ट्रैफिक कर्मियों को प्रमुख चैराहों व सड़कों पर रहने के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चैधरी ने बताया कि बड़ी होली वाले दिन ट्रैफिक पुलिस की मोबाइल टीमें भी गश्त करेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सड़कों को पर उतरने के आदेश दिए गए हैं।
सभी पर रखी जाएगी पैनी नजर
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा ने बताया कि शुक्रवार को दुल्हेड़ी वाले दिन ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल चलने वालों, वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, टेढ़े-मेढ़े रास्ते से गाड़ी चलाने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, लाल बत्ती पार करने, तीन लोगों के साथ गाड़ी चलाने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने या सवारी करने, दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक यातायात इंतजाम किए गए हैं।
विशेष जांच दल किए गए तैनात
उन्होंने बताया कि प्रमुख चौराहों, शराब पीने वाले स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष जांच दल तैनात किए जाएंगे। ये विशेष यातायात पुलिस जांच दल दिल्ली भर में विभिन्न सड़कों और रणनीतिक स्थानों-चैराहों पर तैनात रहेंगे, साथ ही पीसीआर वैन और स्थानीय पुलिस दल भी शराब पीकर गाड़ी चलाने, लाल बत्ती तोडने आदि की जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज कुछ घंटे बाधित रहेंगी मेट्रो सेवाएं