साइबर अपराधों से बचने के लिए बनाएं मजबूत पासवर्ड

0
246
Create strong password to avoid cyber crimes
Create strong password to avoid cyber crimes

इशिका ठाकुर,करनाल:
भैनी खुर्द स्कूल के बच्चों को किया जागरूक बताया साइबर अपराधों से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड बनाए कमजोर पासवर्ड रखना यानी साइबर अपराध को न्यौता देना-
अपनें सभी अकाउंट जैसे- नेटबैंकिंग व सोशल मीडिया अकाउंट का एक ही पासवर्ड ना रखें, समय-समय पर बदलते भी रहें।

पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया के मार्गदर्शन में करनाल पुलिस की टीम द्वारा साइबर अपराधों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरुक किया जा रहा है और किन-किन छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखकर अपने आप को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए करनाल पुलिस द्वारा विशेष तौर पर साइबर राहगिरी अभियान जारी है। इसी क्रम में करनाल पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए आज गांव भैणी खुर्द में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बताया गया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930, 112 पर कॉल करें। इसके अलावा करनाल पुलिस के साइबर अपराध थाना व जिले के प्रत्येक थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दे सकते हैं।

इस संबंध में साईबर एक्सपर्ट ने बच्चों को बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है। जिससे आपके नेटबैंकिंग व सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित तो रहते ही हैं, अगर कोई साइबर अपराधी या हैकर आपके खातों में सेंधमारी करने की कोशिश करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है। क्योंकि आपने अपने नेटबैंकिंग, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि के अकाउंट को मजबूत पासवर्ड लगाकर सुरक्षित रखा हुआ है।

इसके साथ ही साईबर एक्सपर्ट ने बच्चों से कहा कि अगर आपने अपने किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातों में सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर आदि बनाया हुआ है, जोकि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते हैं। इस प्रकार के पासवर्ड के कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है। इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें।

  • पासवर्ड में नंबर और चिन्ह दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@-
  • पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए- aBjsE7uG-.
  • अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword-
  • इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty ;k asdfg-
  • बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
  • अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967-
    अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG-
    इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग-2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट, ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है। ऐसें कुछ व्यक्तियों को तो अपने ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है। इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें। सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें और समय-समय पर अपने विभिन्न प्रकार के खातों के पासवर्ड को बदलते भी रहे। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित स्कूल के अध्यापकों को भी साईबर अपराधों से बचने के लिए जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें : जिला में 10 साल पुराने आधार अपडेट करने के कार्य जारी: उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : लगभग 21 वर्षीय युवक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook