• नशे से शरीर तो खराब होता ही है साथ में आर्थिक व पारिवारिक नुकसान भी होता है : श्यामसुंदर

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के दिशा निर्देशानुसार सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल में चल रहे पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप के तीसरे दिन विभिन्न स्कूलों से आने वाले बच्चों को नशे से दूर रहने, आहार व योगा के बारे में जानकारी दी।

नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें

जिला रेडक्रास सचिव श्यामसुंदर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी मानवीय मूल्यों, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए तथा जो नशा करता है उसे भी नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें ताकि वह भी नशे को छोड़कर अपना सामान्य जीवन जी सके। नशे से शरीर तो खराब होता ही है साथ में आर्थिक व पारिवारिक नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद से आरएस रंगा ने नशा मुक्ति पर विस्तार से जानकारी दी। योगाचार्य बजंरग जांगिड ने योग और मेडिटेशन के बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग से विष्णु चौहान ने टीबी उन्मूलन व जितेन्द्र चहल ने रक्तदान, अंगदान और भोजन पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आएं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ नशा न करने, सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने व बेटी बचाओ की शपथ ली।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

इस अवसर पर कैंप डायरेक्टर टेकचन्द यादव, हंसराज गुर्जर, मुकेश कुमार, सीमा यादव, पवित्रा यादव, अंजना यादव, स्कूल के एमडी अमित गुप्ता, स्कूल के वाईस प्रिंसिपल रविन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने किए भेंट

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook