Crack In Retired Dam In Tamshabad : बांध में आई दरार को भरने का काम युद्धस्तर पर शुरू

0
193
Crack In Retired Dam In Tamshabad
Crack In Retired Dam In Tamshabad
Aaj Samaj (आज समाज),Crack In Retired Dam In Tamshabad, पानीपत: तामशाबाद में रिटायर्ड बांध में आई दरार को भरने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार के दिशानिर्देशानुसार जिला राजस्व अधिकारी डॉ राजकुमार भौरिया की देखरेख में डम्परों से मिट्टी लेकर कटाव को भरने का काम शुरू किया गया है। आर्मी की टीम भी लेफ्टिनेंट कर्नल कौशल छेत्री के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रहे। सिंचाई विभाग के एक्सईन सुरेश कुमार सैनी एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी भी काम में जुटे।