Crack in Embankment Of Yamuna : आवश्यक सहायता के लिए जिला आपदा नियंत्रण केंद्र में सूचित करें

0
147
Crack in Embankment Of Yamuna
Crack in Embankment Of Yamuna
Aaj Samaj (आज समाज),Crack in Embankment Of Yamuna,पानीपत : यमुना के तटबंध में आई दरार को भरने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने एसपी अजीत सिंह शेखावत के साथ मौके पर जाकर कार्य को देखा और वहां कार्य करा रहे अधिकारियों को काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि तटबंध में आई दरार को जल्द से जल्द भरने के लिए व्यापक स्तर पर मशीनरी लगाई गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में श्रमिक भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन-जिन गांवों के खेतों में कटाव के कारण जलभराव हुआ वहां की विशेष गिरदावरी कराई जाएगी। यह गिरदावरी रिपोर्ट सरकार को जल्द प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब खेतों से पानी धीरे-धीरे निकल रहा है। स्थितियां इसी तरह बनी रही तो अगले 2-3 दिन में पानी खेतों से पूरी तरह से निकल जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की भ्रमित करने वाली बातों में न आएं और किसी भी प्रकार की आवश्यक सहायता के लिए जिला आपदा नियंत्रण केंद्र में सूचित करें।

 

Crack in Embankment Of Yamuna
Crack in Embankment Of Yamuna