• सोमवार तक वेतन नहीं मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन : दलबीर
    आज समाज डिजिटल, रोहतक:
    छोटू राम बहुतकनीकी स्टाफ का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। चार माह से ऊपर होने पर भी स्टाफ को वेतन नहीं मिल रहा है। सरकार के पास पिछले चार महीने से फाईल पैंडिंग है। जिससे स्टाफ सदस्यों में भारी रोष है। स्टाफ के निर्णायक मंडल ने निर्णय लिया है कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक वे रोजाना 9 से 10 बजे तक प्रिंसिपल कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। अगर सोमवार तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो दलबीर व के.के. बिसला की अध्यक्षता में और बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा।

आज धरने पर यह भी तय हुआ कि स्टाफ सदस्य मिलकर तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व स्थानीय नेताओं को भी अपनी समस्या से अवगत करवायेंगे। इस विषय में प्रिंसिपल को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है।

आज के धरने पर ये मौजूद रहे

आज के धरने पर डॉ. सुखबीर किन्हा, प्रवीण कोहाड़, किरण चावला, जय कंवार, राजीव शर्मा, दिनेश नांदल, अशोक देशवाल, प्रवीण दहिया, हंसराज, राज नांदल, मनीषा हुड्डा, जगबीर बूरा, अजेता जाखड़, कीर्ति, विजेता मलिक, प्रियंका शर्मा, आशिमा, रिंकू, परवेश नांदल, सरोज, बिजेन्द्र हुड्डा, जितेन्द्र तोमर, राजीव खोखर, वजीर नांदल, राजेश हुड्डा, मनोज तक्षक, हरेन्द्र, रवि नांदल, विवेक देशवाल, सोनू नांदल, राजीव, सुरेश लाठर, विजयपाल, अवनीश धीमान, सुरेन्द्र, प्रदीप दूहन, आदित्य भटनागर, दीपक दहिया, शशि कुमार, संदीप नांदल, सुरेश नेहरा, डॉ. केशक बाबू, आलोक कुमार, दलबीर हुड्डा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook