Aaj Samaj (आज समाज),  CPR Awareness Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय रेडक्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम के लिए गतदिवस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने चंडीगढ़ से सीपीआर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर राज्य के जिलों के लिए रवाना किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा रेडक्रॉस की ओर से एक नई शुरुआत की गई है। इस मौके पर सीपीआर की लघु फिल्म का लोकार्पण किया। यह फिल्म आम लोगों तक प्रचार प्रसार में सहायक सिद्ध होगी।

इस मौके पर हरियाणा रेडक्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने कहा कि हृदय गति बन्द होने या सांस ना आने पर पर आम व्यक्ति को नहीं पता होता कि अब क्या करना है। इस सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बहुत से लोग इस तकनीक को सीख कर लोगों की जान को बचा पाएंगे। इस मोबाइल वैन पर रेडक्रॉस के दो ट्रेनर प्रायोगिक रूप से भी सीपीआर का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से अधिक अधिक लोगों को जागरूक करने का काम करें। भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़, के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सितम्बर मास के दूसरे शनिवार को विश्व प्राथमिक सहायता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि कई बार कोई व्यक्ति डांस करते हुए, खेलते हुए हार्ट अटैक की वजह से जान चली जाती है। बहुत से लोगों को नहीं पता होता कि उस समय क्या करना है । उस व्यक्ति की जान बच जाए इसी कारण से हरियाणा रेडक्रॉस द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में 25 जुलाई से 9 सितंबर तक सीपीआर मोबाइल वैन के माध्यम से प्रत्येक जिले के कम से कम 10 गांवों, महाविद्यालयों व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लोगों को सीपीआर के बारे में जागरूक किया जाएगा।

राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने बताया कि इस मोबाइल वैन में प्रचार प्रसार सामग्री व एलईडी पर वीडियो चलती रहेगी जिसमे दिखाया गया है कि सांस बन्द होने पर व्यक्ति के दिल की धड़कन भी रुक जाती है ऐसी स्थिति में किस प्रकार से सीपीआर देकर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

इस अवसर संयुक्त सचिव अनिल जोशी, स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चौधरी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रामाशीष मंडल व रोहित शर्मा, अधीक्षक दीपक नाशा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Fungal Skin Infection : मानसून के मौसम में बढ़ रहे हैं फंगल स्किन संक्रमण के मामले

यह भी पढ़ें : Online Fraud In Mahendragarh : ऑनलाइन फ्रॉड की 25 हजार की राशि कराई वापस

Connect With Us: Twitter Facebook