मंहगाई- बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन- सांसद का पुतला फूंका 

0
225
मंहगाई- बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन- सांसद का पुतला फूंका 
मंहगाई- बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन- सांसद का पुतला फूंका 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर माकपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। वो नारेबाजी करते हुए रेलवे रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन चौक पर पहुंचे। वहां पर सांसद संजय भाटिया का पुतला फूंका। उन्होंने जनता से नगरपालिका चुनाव में भाजपा को हराने की अपील भी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील दत्त व समालखा कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र ने कहा कि देश मंहगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। घरेलू गैस, पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

 

 

मंहगाई- बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन- सांसद का पुतला फूंका 
मंहगाई- बेरोजगारी व साम्प्रदायिकता के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन- सांसद का पुतला फूंका

युवाओं में हताशा और निराशा है

सीएमआईई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में 7.63 प्रतिशत तथा हरियाणा में सबसे ज्यादा 34.5 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी है। युवाओं में हताशा और निराशा है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का तेजी से निजिकरण कर रही है। मनरेगा जैसे ग्रामीण रोजगार योजना में बजट कटौती कर दी है। सरकार के समर्थक साम्प्रदायिक किस्म के संगठन जान बूझ कर धर्म व जाति के मसलों को हवा देकर समाज में साम्प्रदायिक जहर घोलने का काम कर रहे है। इस अवसर पर पीपी कपूर, एडवोकेट दयानंद पंवार, राजेन्द्र, ओमपाल, रोहतास रसलापुर, कवर सिंह, सत्यवीर राठी, महावीर राठी, महमूद हसन,राज सिंह, सुरेंद्र, बसंत,मामन, जगदीश, फातिमा,मेहरदीन, जयभगवान, बलकिशा,सकिला, कृष्णा, साधू आदि मौजूद रहे।