Rohtak News: रोहतक में गो तस्करों से गोवंशों को कराया मुक्त

0
88
Rohtak News: रोहतक में गो तस्करों से गोवंशों को कराया मुक्त
Rohtak News: रोहतक में गो तस्करों से गोवंशों को कराया मुक्त

पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब से ट्रक में भरकर मेवात लाए जा रहे गोवंशों को गो रक्षकों ने पुलिस की मदद से मुक्त कराया। गो रक्षकों ने तस्करों की गाड़ी का करीब 125 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक से करीब आधा दर्जन गोवंश बरामद हुए है। वहीं घटनास्थल पर इकट्ठा हुई भीड़ ने ट्रक पर पत्थरबाजी भी की।

अग्रोहा की टीम ने किया ट्रक का पीछा

गो रक्षा दल रोहतक के जिलाध्यक्ष मेशा सीसर ने बताया कि पंजाब से गोवंशों को ट्रक में भरकर मेवात लेकर जाया जा रहा था। इस सूचना के बाद गो रक्षा दल अग्रोहा की टीम ने गोवंशों से भरे ट्रक का पीछा किया। लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका। वहीं हांसी में टायर फटने के बाद ट्रक करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार में चला। जिसके कारण जो भी नाका, वाहन व अन्य कुछ सामने आया उसे टक्कर मारता हुआ चला।

ट्रक चालक ने रास्ते में आने वाले पुलिस नाकों को भी तोड़ा

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ने गो रक्षा दल की तीन गाड़ियों (महम, रोहतक व अग्रोहा गो रक्षा दल की गाड़) व पीसीआर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं एक गोरक्षक भी घायल हो गया। घायल गो रक्षक कन्नू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ट्रक ड्राइवर ने बीच रास्ते में आने वाले पुलिस नाकों को भी तोड़ा और रोहतक में एमडीयू के गेट के सामने पकड़ा गया। पुलिस ने भी कड़ी नाकाबंदी करके आरोपी को पकड़ा। ट्रक में गोवंश भरे हुए थे और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें : टेनिस प्लेयर है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर