Cow Dynasty Barnala : बरनाला के बूचड़खाने में से 17 गऊ वंश जिंदा बरामद

0
142
Cow Dynasty Barnala
Cow Dynasty Barnala
  • बूचड़खाने का संचालक काबू, 5 के खिलाफ मामला दर्ज।
  • एक हफ्ता पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था आरोपी।

Aaj Samaj (आज समाज), Cow Dynasty Barnala, अखिलेश बंसल, बरनाला:

गौरक्षकों ने पुलिस को साथ लेकर ज़िला के गांव भद्दलवढ में देर रात्रि छापेमारी की। वहां चल रहे बूचड़खाने से 17 गऊ वंश जिंदा बरामद किए। भूखे प्यासे गौवंश के लिए हरा चारा की व्यवस्था कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने इस बूचड़खाने के संचालक व गऊ वंश की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कुल 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रेस को यह जानकारी गऊ रक्षा दल के पंजाब के प्रधान अनिल बांसल नाणा और राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने दी। गौरतलब है कि काबू आए आरोपित के खिलाफ पहले 15 मामले दर्ज हैं जो एक हफ्ता पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

*यह बताया मामला:*

जानकारी देते गऊ रक्षा दल के पंजाब प्रधान अनिल बांसल नाणा व राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बरनाला के नजदीक के गांव भद्दलवढ में एक बूचड़खाना चलाया जा रहा है। जहां कई गऊ वंश को बांध रखा था जो कई दिनों से भूखे थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात्रि करीब 1:00 बजे घटनास्थल पर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई मौके पर बड़ी गिनती में घटनास्थल पर गऊ वंश बरामद हुए।

*डीएसपी ने की पुष्टि:*

इस संबंध में डीएसपी महलकला कंवलपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना ठुलीवाल की पुलिस द्वारा सलीम काका निवासी मालेरकोटला को मौके पर ही काबू कर लिया गया है, वहीं इसके इलावा काला निवासी पंजगराइयां, गुरतेज सिंह उर्फ तेजी निवासी टिब्बा, जगसीर सिंह निवासी भद्दलवढ और मोहम्मद प्रवेश निवासी जोआ यूपी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

*आरोपी के खिलाफ पहले 15 मामले दर्ज: –

पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में पता लगा कि आरोपित सलीम काका के खिलाफ गौवंश की हत्या व तस्करी करने के कई पुलिस थाना में करीब 15 मामले दर्ज है। आरोपित करीब एक हफ्ता पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया है जेल से आते ही इसने फिर से गौ वंश की तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया।

*गौरक्षकों ने की प्रशासन से अपील:

गऊ रक्षा दल के पंजाब प्रधान अनिल बांसल नाणा व राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन से आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि वह जेल से रिहा होकर ना आए और ज़िला में पाप के गोरख धंधे को अंकुश लग सके।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 08 Dec 2023 : इन राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में अच्छा नहीं ये समय, बाकी पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook