Covishield: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड का मामला, मेडिकल एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग

0
107
Covishield

Aaj Samaj (आज समाज), Covishield, नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के यह स्वीकार करने के बाद कि इस टीके से खून के थक्के जम सकते हैं, मामला सूप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एडवोकेट तिवारी ने बुधवार को एक जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच के लिए एक मेडिकल एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग की है, जो कोविशील्ड वैक्सीन के प्रभाव व इसके जोखिमों का आकलन करे।

याचिका में यूके की अदालत में एस्ट्राजेनेका के कबूलनामे का जिक्र

याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट केंद्र सरकार को एक वैक्सीन डैमेज पेमेंट सिस्टम तैयार करने का निर्देश दे, जिससे कोरोना के टीकाकरण अभियान के दौरान गंभीर रूप से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा दिया जा सके। इस याचिका में यूके की अदालत में ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के कबूलनामे का जिक्र किया गया है।

दुर्लभ मामलों में हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स

यह पहली बार है जब एस्ट्राजेनेका ने माना है कि उनकी वैक्सीन से दुर्लभ मामलों में साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। एडवोकेट तिवारी की याचिका में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया, जिसमें एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में स्वीकार किया कि वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम से शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं या फिर शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं।

ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका के खिलाफ किया है केस

ब्रिटेन के जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने एस्ट्राजेनेका के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका दावा है कि कंपनी की कोरोना वैक्सीन की वजह से वह थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम की समस्या से जूझ रहे हैं। वह ब्रेन डैमेज का शिकार हो गए थे। कंपनी की कोरोना वैक्सीन के खिलाफ दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने कोर्ट का रुख किया है।

इन लोगों का आरोप है कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा है। इन लोगों ने मुआवजे की मांग की है। एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट के समक्ष दायर लीगल डॉक्यूमेंट में कहा है कि यूनिवर्सिटी आॅफ आॅक्सफोर्ड के साथ मिलकर तैयार की गई कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Goldie Brar Killed: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.