Covid vaccination – India is the second country to inject more than 200 million doses: कोविड टीकाकरण-भारत 20 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला दूसरा देश

0
341

नईदिल्ली। भारत मेंजहां एक ओर कोरोना की दूसरी वेव खतरनाक साबित हुईहैवहीं दूसरी ओर लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेबुधवार को जानकारी दी कि अमेरिका के बाद भारत बीस करोड़खुराक वैक्सीन लगाकर दूसरे नंबर पर आ गया है। भारत अब कोविड-19 टीकों की 20 करोड़ डोज लगा चुका है। बीस करोड़डोज लगाने वाला भारत अपने इस टारगेट तक 130 दिन में पहुंचा। जबकि अमेरिका में124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया।