सभी व्यक्ति करवाएं टीकाकरण : डीसी प्रदीप दहिया Covid Vaccination
मनोज वर्मा, कैथल:
Covid Vaccination: डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, मंगलवार को एक कोरोना संक्रमण का केस सामने आया है तथा 1 मरीज ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 13 केस एक्टिव केस हैं, जिनका ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 223 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 839 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.2 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12309 व्यक्तियों में से 12296 ठीक हो चुके हैं।
Read Also: हरियाणा में भाजपा फिर होगी सत्तारूढ़: प्रो. रामबिलास BJP Will Rule Again In Haryana
सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर लगाई जा रही कोरोना रोधी वैक्सीन Covid Vaccination
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि, जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
उन्होंने बताया कि, जिले मेेंं अब तक 16 लाख 69 हजार 51 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 89 हजार 349 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 74 हजार 96 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 5606 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है, जिनमें 15 हजार 437 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 899 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 82 हजार 859, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9 लाख 95 हजार 548 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 14 हजार 624, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 48 हजार 684 व्यक्ति शामिल हैं।
मंगलवार को 1709 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 1 फ्रंट लाईन वर्कर, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 248, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1073 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 234, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 153 व्यक्ति शामिल हैं।
Also Read : 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण 16 से Children’s anti-coronavirus vaccination
Also Read : किडनी दे गई पवन को जिंदगी, विशाल अमर Vishal Gave Life To Pawan