Covid Update March 31 2023: कोरोना के नए केस फिर 3000 पार, सक्रिय 15208

0
277
Covid Update March 31 2023
कोरोना के नए केस फिर 3000 पार, सक्रिय 15208

आज समाज डिजिटल, Covid Update March 31 2023: देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और बीते एक सप्ताह में रोज इससे संक्रमित होने वाले रोगियों की संख्या अब दोगुना हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,095 मामले सामने आए और इस दौरान महामारी के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है।

गोवा-गुजरात में 1-1 और केरल में 3 मरीजों की मौत

गुरुवार को भी छह माह बाद कोरोना के तीन हजार से ज्यादा (3016) केस दर्ज किए गए थे। बीते सप्ताह तक देश में औसतन 1,500 लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे थे। इससे पहले दो अक्तूबर 2022 को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे। कोविड से हुई पांच लोगों की मौतों में गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है।

महामारी की शुरुआत से मृतक संख्या 5.30 लाख

इसी के साथ महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 5.30 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना देश में कोरोना के सक्रिय यानी उपराधानी मामलों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को सक्रिय मामले 13,509 थे।
1396 मरीज गुरुवार को ठीक भी हुए थे। दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गए हैं।

नेपाल में मास्क फिर अनिवार्य

रैपिड एंटीजन जांच में एक भारतीय के पॉजिटिव पाए जाने के बाद नेपाल ने मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के झूलाघाट के रास्ते नेपाल जाने वाले लोगों को लौटा दिया जाएगा।

मशहूर अभिनेत्री माही विज संक्रमित

टीवी की मशहूर अभिनेत्री माही विज कोरोना संक्रमित हो गई हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा, मुझे कोविड हो गया है। उन्होंने बताया, पहले मुझे बुखार और जुकाम हुआ फिर सब मुझे बोल रहे थे कि टेस्ट मत करवाओ लेकिन मैंने टेस्ट करवाया और अब मैं संक्रमित हूं।

यह भी पढ़ें :  Covid Update March 30 2023: कोरोना के नए मामले 3000 पार, एक्टिव 13,509, 14 मौतें

  • TAGS
  • No tags found for this post.