Covid Update March 28 2023: देश में कोरोना के 1573 नए मामले, एक्टिव 10981

0
288
Covid Update March 28 2023
देश में कोरोना के 1573 नए मामले, एक्टिव बढ़कर 10981 हुए

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Covid Update March 28 2023): भारत में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर आज सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है।

केरल में कोविड से चार लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक बीते 24 घंटों में केरल में कोविड से चार लोगों की मौत हुई है इसके बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कोरोना से मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 841 हो गई है। वहीं महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,65,703 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसी के साथ कोविड की शुरुआत से देश में कोविड के मामलों की कुल संख्या 4,47,07, 525 दर्ज की गई है।

रिकवरी रेट 98.79 फीसद

मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड की दैनिक सकारात्मकता दर 1.30 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.47 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.02 फीसद है। रिकवरी रेट अभी 98.79 फीसद है।

212 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 212 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज औश्र 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 16 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है। भारत की कोविड-19 टैली के अनुसार पिछले साल 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था।

यह भी पढ़ें : देश में पहली बार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किया चैट जीपीटी का इस्तेमाल