आज समाज डिजटल (Covid Update March 25 2023): देश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1,590 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोविड के 6 मरीजों की मौत हो गई है। कल सुबह तक देश में कोविड के 1,249 नए मामले सामने आए थे। बीते कुछ दिन से लगातार एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

  • सक्रिय मामलों की संख्या 8601
  • कल 1,249 नए मामले आए थे

146 दिन में सबसे अधिक केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ताजा जो 1590 कोविड के सामने आए हैं, वह 146 दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। दैनिक कोविड पॉजिटिविटी दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.23 प्रतिशत आंकी गई है।

इन राज्यों में हुई छह मरीजों की मौत

महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक और राजस्थान में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में तीन और अन्य तीनों राज्यों में कोविड से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है। इसके बाद कोविड महामारी की शुरुआत से कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,824 हो गई है। वहीं, ताजा मामलों के साथ भारत में उडश्कऊ-19 के 4,47,02,257 मामले हो गए हैं।

कोविड 19 टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड 19 टीकों की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसी के साथ कोरोना के कुल एक्टिव केस 0.02 प्रतिशत हैं और रिवकरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। बता दें कि कोविड 19 से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,62,832 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें :  Land For Jobs Scam Case: सीबीआई मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ, मीसा भारती से ईडी कर रहा पूछताछ