Covid Update 7 April 2023: कोविड के नए केस 6000 पार, हरियाणा में फिर एक मौत

0
223
Covid Update 7 April 2023
कोविड-19 के नए मामले 6000 पार, एक्टिव 28,303

Covid Update 7 April 2023: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटो में देशभर में कोविड-19 के 6050 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 28303 हो गए हैं। हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में फिर महामारी से एक व्यक्ति की जान गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना से मौत हुई है।

4 दिन में नए मामलों में 100 फीसदी का इजाफा

बीते चार दिन में ही कोरोना के नए मामलों में 100 फीसदी का वृद्धि दर्ज की गई है। कल यानी गुरुवार को भारत में कोरोना 5,335 नए मामले सामने आए थे। वहीं कल देश में कुल 25,587 सक्रिय मरीज थे जो आज बढ़कर 28,303 हो गए हैं। चार अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 3,038 थी। पांच अप्रैल को नए मामलों की संख्या बढ़कर 4,435 हो गई। अगले दिन 6 अप्रैल को कोरोना के मामले 5,335 आए थे, जबकि आज कोरोना के 6,050 नए केस मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के साथ आज करेंगे बैठक

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी भी मुद्दे पर पहले सभी राज्यों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हरियाणा में भी लगातार डरा रहे नए मामले

हरियाणा में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में 318 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान गुरुग्राम में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद महामारी की शुरुआत से सूबे में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 10717 पहुंच गया। वहीं राज्य कोविड की पॉजिटिविटी दर 5.77 से बढ़कर 7.39 फीसदी हो गई है। एक्टिव केस भी बढ़कर 1109 हो गए हैं।

14 जिलों में फैला संक्रमण, गुरुग्राम में 179 नए मामले

राज्य के 14 जिलों में कोविड फैल चुका है और इनमें पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और अब रोहतक भी हॉटस्पॉट बने हुए हैं। प्रदेश में तीसरी लहर जैसे हालात लगने लगे हैं। गुरुग्राम में 24 घंटे के दौरान 179 रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर पंचकूला में 39 और फरीदाबाद में 20 नए मरीज मिले हैं। रोहतक में 20, करनाल में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: सप्ताह में तीन दिन पहली और चार दिन दूसरी पत्नी संग बिताने पर बनी सहमति से पति का दूसरी पत्नी से टला तलाक

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.