Covid Update: देश में कोरोना के 640 नए केस, एक मरीज की मौत

0
348
Covid Update
देश में कोरोना के 328 नए केस, एक मरीज की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Covid Update, नई दिल्ली। देश में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 640 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 640 नए कोरोना मामलों के बाद कुल सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 2997 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हुई है। कल सुबह तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई थी। इनमें से केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत शामिल है थी। संक्रमण दर अभी देश में 1.19 प्रतिशत है। वहीं कल 2,669 सक्रिय मामले थे। कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 से लोगों में खौफ का माहौल है।

  • नए वैरिएंट ने बढाई चिंता
  • जेएन.1 के कुल 21 मामले

केरल की स्थिति गंभीर

वहीं कोरोना के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में केरल की स्थिति गंभीर है। कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 को लेकर यहां चिंता बढ़ती जी रही है। कोविड-19 का यह नया वैरिएंट हाल ही में केरल में पाया गया था। देश भर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 358 नए केस दर्ज किए गए जिनमें से अकेले केरल में 300 थे।

सार्स-कॉव-2 का एक सब-वैरिएंट जेएन.1

जेएन.1 वैरिएंट सार्स-कॉव-2 का एक सब-वैरिएंट है। इस वैरिएंट को ओमीक्रॉन फैमिली का माना जा रहा है। कर्नाटक में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने के बीच राज्य के निजी स्कूलों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हेल्थ गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए कहा गया है। देश भर में अब तक जेएन.1 सब-वैरिएंट के कुल 21 कोविड-19 मामलों का पता चला है।

बीए.2.86 वर्जन का वंशज है जेएन.1

कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 बीए.2.86 वर्जन का वंशज है। हालांकि यह पूरी तरह से नया नहीं है, विश्व स्तर पर इसका पहला मामला इस साल जनवरी की शुरूआत में पाया गया था, और तब से यह अमेरिका, कुछ यूरोपीय देशों, सिंगापुर, चीन और अब भारत में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook