आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Covid Update 17 March 2023): देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामले पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीज भी निरंतर बढ रहे हैं।

  • अब तक कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी गई
  • राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 फीसदी

ताजा पांच मौतों के बाद शुरू से 5,30,795 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 से अधिक हो गई। 24 घंटों में यह संख्या 5026 हो गई है। 109 दिन के बाद ऐसा हुआ है जब सक्रिय मरीज 5,000 से ज्यादा हुए हैं। सक्रिय मरीज कुल संक्रमित मामलों का 0.01 फीसदी है। वहीं कोरोना से ताजा पांच लोगों की मौत के साथ इस महामारी की शुरुआत से देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,795 हो गई।

रिकवरी दर 98.80 फीसदी, 4,41,57,685 ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 फीसदी है। शुरुआत से बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,57,685 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

छह राज्यों को पत्र लिखकर किया सतर्क

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने छह राज्यों को पत्र लिखकर इनसे महामारी की रोकथाम और इसके प्रसार पर अंकूश लगाने को कहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को केंद्र की ओर से पत्र लिखा गया है।

जरूरी उपायों के क्रियान्वयन करने की सलाह दी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों को छोटे स्तर पर संक्रमण की स्थिति का निरीक्षण करने, बीमारी के तत्काल व प्रभावी प्रबंधन के लिए जरूरी उपायों के क्रियान्वयन करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, उनसे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़ें : Covid Update 15 March 2023: कोविड-19 के 656 नए मामले, देश में पांच मरीजों की मौत