आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Covid Update 15 March 2023): देश में कोविड-19 के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोविड के 618 नए मामले सामने आए। 117 दिन बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में 600 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले साल 18 नवंबर को देश में कोरोना संक्रमण के 656 मामले सामने आए थे। इस तरह वैश्विक महामारी की शुरुआत अब तक भारत में कुल 4,46,91,956 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

  • इससे पहले 18 नवंबर 2022 को 656 केस आए थे
  • शुरू से अब तक कोरोना से मृतक संख्या 5,30,789 हुई

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 4,197 पर पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद शुरू से अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई। कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

25 जनवरी 2022 को 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे केस

देश में 19 दिसंबर, 2020 को कोरोना के मामले एक करोड़ तक पहुंच गए थे। वहीं चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

चीन में 2019 में मिला था पहला वैरिएंट

पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग सात रूप अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू, राबड़ी व मीसा को बेल