Covid Today Update: देश में कोरोना के 1300 नए मामले, एक्टिव 7605

0
204
Covid Today Update
देश में कोरोना के 1300 नए मामले, एक्टिव 7605

आज समाज डिजिटल, (Covid Today Update): देश में कोरोना के नए मामलों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। कल सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में 1134 नए कोविड केस रिपोर्ट होने के बाद आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 1300 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

शुरुआत से संक्रमित लोगों की संख्या 4,46,99,418 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 140 दिन बाद सबसे अधिक 1300 केस सामने आए हैं। इसके बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है। कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में तीन मरीजों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई।

संक्रमण की दैनिक दर 1.46 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.08 प्रतिशत है। देश में अभी 7,605 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.79 फीसदी

भारत में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है। अब तक कुल 4,41,60,997 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल की थी उच्च-स्तरीय बैठक

देश में पिछले दो सप्ताह में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें : UN Report: करीब तीन दशक में भारत में होगा सबसे ज्यादा पानी का संकट