Covid Report March 18 2023: भारत में 126 दिन बाद कोरोना के मामले 800 के पार, चीन को डब्ल्यूएचओ से लताड़

0
200
Covid Report March 18 2023
भारत में 126 दिन बाद कोरोना के मामले 800 के पार, चीन को डब्ल्यूएचओ से लताड़

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली (Covid Report March 18 2023): भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है जो चिंता का विषय है। हर दिन बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में है और लगातार राज्य सरकारों व लोगों को सतर्क किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह 126 दिन बाद देश में कोरोना के दैनिक मामले 800 के पार पहुंच गए। बीते 24 घंटों में देश में 843 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उधर कोरोना वायरस से संबंधित डेटा जारी करने के बाद हटाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन को फटकार लगाई है।

  • कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी गई
  • 24 घंटों में देश में 843 नए मामले दर्ज किए गए

महामारी की शुरुआत से अब तक इतने केस व इतनी मौतें

देश में ताजा 843 नए केस आने के बाद शुरुआत से संक्रमण का केसलोड बढ़कर 4,46,94,349 हो गया है। आज सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में 4 कोरोना मरीजों की मौतों के साथ शुरू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई है। कोरोना से हुई चार मौतों में दो केरल व एक-एक झारखंड और महाराष्ट्र में हुई है।

ठीक होने वालों की संख्या 4,41,58,161, रिकवरी रेट 90.80

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के सक्रिय यानी उपचाराधीन मामले बढ़कर 5,839 हो गए हैं। हालांकि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 फीसदी रहा गया है। वहीं राष्ट्रीय कोविड*19 रिकवरी दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई। संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी रह गई है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी गई है।

एच3एन2 इन्फ्लुएंजा में वृद्धि के बाद सतर्कता बढ़ाई

कोरोना के साथ कई राज्यों में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सरकार का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर बनी हुई है। अभी तक के जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के किसी खतरनाक नए वैरिएंट का संक्रमण नहीं फैला हुआ है, इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

चीन पर वैज्ञानिक अनुसंधान रोकने के आरोप : डब्ल्यूएचओ

दरअसल चीन पर वैज्ञानिक अनुसंधान को रोकने के आरोप लगे हैं इसलिए डब्ल्यूएचओ ने उसे फटकार लगाई है। इस अनुसंधान से कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता चल सकता था। द न्यूयॉर्क टाइम्स डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को चीनी अधिकारी से तीन साल पहले डेटा का खुलासा नहीं करने के कारणों के बारे में भी पूछा था। जब विशेषज्ञों ने अपने चीनी समकक्षों के साथ विश्लेषण पर सहयोग करने की पेशकश की, तो टीम अंतिम परिणाम तक नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वैज्ञानिक डेटाबेस से जीन अनुक्रम हटा दिए गए थे।

ये भी पढ़ें :  Weather Report March 18 2023: दिल्ली-एनसीआर, यूपी व उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान