Covid Report 14 April 2023: देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए मामले फिर बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आज कोविड के दैनिक मामले 11 हजार के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रण के कुल 11,109 नए मामले सामने आए हैं। 236 दिन बाद यह सबसे ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 29 कोविड मरीजों की मौत हो गई है।
- 29 कोविड मरीजों की मौत
- रिकवरी दर- 98.70 फीसदी
- डेली पॉजिटिविटी दर- 5.01 फीसदी
- एक्टिव केस- 0.11 फीसदी
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 4.29 फीसदी
सक्रिय मामले 50 हजार के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं और अब यह 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक सक्रिय केस 49662 हो गए। कल सक्रिय मरीजों की संख्या 44,998 थी।
इन राज्यों में हुई 29 मरीजों की मौत
मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के 29 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से कोरोना मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 64 हो गई है। बीते 24 घंटों में दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी में एक-एक मरीज की कोविड से मौत हुई है।
देश में अब तक कोरोना की 220 करोड़ से ज्यादा डोज दी
देश में अब तक कोविड-19 टीके की 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। कोविन वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 102.74 करोड़ों से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोग प्रीकाशन डोज भी ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Weather 14 April Update: आंध्र प्रदेश, बंगाल, बिहार व ओडिशा में 3-4 दिन में लू का अनुमान