Covid Positive in Sonepat: सोनीपत में मिले 33 नए कोरोना पोजिटिव केस

0
521
Covid Positive in Sonepat

आज समाज डिटिजल, सोनीपत:

Covid Positive in Sonepat: उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि जिला में मंगलवार को सांयकाल तक जिला में 33 कोरोना का नए पोजिटिव केस मिले हैं। जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 47588 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

Read Also: Scheduled Castes Seat Reducing in Bhiwani: नगर परिषद में अनुसूचित जाति की सीटें घटाने पर समाज के लोंगों में रोष

कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 254 Covid Positive in Sonepat

उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 254 है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना के 01 मरीज को ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिला में 47 हजार 228 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब कोरोना के 106 एक्टिव केस है।

Read Also: Omicron Variant Alert: अस्पतालों में बैड भरने से पहले हो जाएं अलर्ट : डॉ. अनिता सक्सेना

Read Also: Bajra Roti Aluna Ghee and Sarson Ka Saag सर्दी के प्रभाव को कम करने के लिए रामबाण है बाजरे की रोटी, अलूणा घी व सरसों का साग

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook