Covid New Variant JN.1: केरल में मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट जेएन.1, कोविड से 2 मरीजों की मौत

0
159
Covid New Variant JN.1
केरल में मिला कोविड-19 का नया सबवैरिएंट जेएन.1, कोविड से एक मरीज की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Covid New Variant JN.1 नई दिल्ली: देश के दक्षिणी राज्य केरल में पिछले कुछ दिन में कोविड की वजह से दो लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है जिससे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के फैलने का भय हो गया है।

महिला में थे लक्षण, अब उबर चुकी है

आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम से आरटी-पीसीआर पॉजिटिव सैंपल्स में सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला। 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है।

केंद्र के निर्देश पर हेल्थ फैसिलिटी में मॉक ड्रिल का आयोजन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के तहत केरल के सभी हेल्थ फैसिलिटी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है, ताकि अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लिया जा सकेगा। एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी की जा रही है। कोविड के ज्यादातर मामले हल्के लक्षण वाले होते हैं और बिना किसी इलाज के घर पर ही ठीक हो जाते हैं। केरल के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर नजर रखी जा रही है।

कोझिकोड और कन्नूर जिले में हुई दो मौतें

कोविड से मरने वालों में कोझिकोड जिले के वट्टोली के 77 वर्षीय कलियाट्टुपरमबथ कुमारन और कन्नूर जिले के पनूर के 82 वर्षीय पलक्कंडी अब्दुल्ला शामिल हैं। शुक्रवार को कुमारन की मौत के बाद एक लैब टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि उनकी मौत की वजह कोविड ही रही है। शनिवार को कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में खांसी और सांस लेने में तकलीफ के इलाज के दौरान अब्दुल्ला की संक्रमण की वजह से जान चली गई।

केरल के अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में भी अलर्ट

कोविड के कारण दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे पड़ोसी राज्यों में भी स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। केरल कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। जिन्हें बुखार है उन्हें आइसोलेशन में रहने और जो लोग कोविड पॉजिटिव हैं उन्हें क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए जाएंगे। मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है और अगर किसी विशिष्ट इलाके में मामलों में वृद्धि दिखाई देती है और बुखार के मामले सामने आते हैं तो आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook