Covid India Update: देश में कोरोना के 268 नए मामले, सक्रिय 3552

0
648
Covid India Update
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक अस्पताल में महिला का नाक से स्वाब का नमूना एकत्रित करता स्वास्थ्यकर्मी।

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,( Covid India Update): कोरोना के नए मामलों में फिर उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 268 नए मामले सामने आए। कल सुबह तक 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 188 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ देश में सक्रिय यानी उपचाराधीन कोविड केस 3,552 हैं।

24 घंटे में वैक्सीन की 99,231 डोज दी,एयरपोर्ट पर टेस्टिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में वैक्सीन की 99,231 डोज दी गई। इस तरह टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 220.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। एयरपोर्ट पर टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे. सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आज भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तीन विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों में अबु धावी, हांगकांग और दुबई के यात्री शामिल हैं। सभी को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। तीनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

188 लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी रेट

रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कुल 188 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद महामारी की शुरुआत से अब तक रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हो गई है। देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.17 फीसदी है। अब तक कुल 91.04 करोड़ परीक्षण किए गए है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,36,919 टेस्ट किए गए।

ये भी पढ़ें :  Hiraben Health Update: पीएम मोदी की मां हीराबा के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिलेगी छुट्टी

ये भी पढ़ें :  Today Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शीतलहर से होगा नए साल का स्वागत

Connect With Us: Twitter Facebook