Aaj Samaj (आज समाज), Covid India Update, नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामलों का बढ़ना जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए, दो लोगों को मौत हुई थी।
एक्टिव मामलों की संख्या 4,049
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या रविवार को 4,049 दर्ज की गई। कोविड-19 के वर्तमान आंकड़ों से सामने आ रहा है कि इसके सब-मैरिएंट जेएन.1 के न तो नए मामले तेजी बढ़ रहे हैं और न ही इस वैरिएंट के रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।
41 देशों में फैल चुका है नया वैरिएंट जेएन.1
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ महीने के भीतर ही जेएन.1 करीब 41 देशों में फैल चुका है। कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक और केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। इस समय देश में एक्टिव मामलों में से 92 प्रतिशत रोगियों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है। पिछले साल पांच दिसंबर तक कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के कारण मामलों में तेजी आई है।
भविष्य में खतरनाक हो सकता है जेएन.1
कोरोना पर अध्ययन कर रहे शोधकर्ताओं का कहना है कि भले ही हम कोविड-19 के साथ अभ्यस्त हो गए हैं, वैक्सीनेशन और हर्ड इम्युनिटी के चलते नए वैरिएंट्स से संक्रमण और गंभीर रोगों का जोखिम अब काफी कम हो गया है, लेकिन जेएन.1 की प्रकृति एक बार फिर डरा रही है। जिस तेजी से यह वैरिएंट दुनियाभर में बढ़ रहा है, इसे देखते हुए भविष्य के लिए खतरनाक संकेत को समझना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
- Indian Air Force ने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान की पहली बार रात में कारगिल में लैंड करवाने में कामयाब
- S Jaishankar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से देश ही नहीं दुनिया को भरोसा
- Ram Mandir Story: राम मंदिर के निर्माण में एक ग्राम भी लोहे का इस्तेमाल नहीं
Connect With Us: Twitter Facebook