आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Covid India Today Update): देश में कोविड-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 145 नए मामले सामने आए। 19 जनवरी को 134 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 को देशभर में कोविड-19 के 138 नए मामले मिले थे, जबकि एक नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

छह जनवरी को 2,503 थी सक्रिय मामलों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 1,946 के आसपास बनी हुई है। 19 जनवरी की सुबह आठ बजे देश में 1,962 सक्रिय यानी उपचाराधीन मामले थे। वहीं छह जनवरी को यह संख्या 2,503 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 161 मरीज ठीक भी हुए हैं।

दैनिक, साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट

भारत में कोविड का दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.09 फीसदी है। इसी के साथ देश में इस महामारी का साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.11 फीसदी बताया गया है। महामारी की शुरुआत से देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 530,728 हो गई है। केरल के बाद ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र फिर कर्नाटक और फिर ओडिशा में हैं।

केरल में 1,262 मामले सक्रिय हैं, जबकि कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 116 है। इसी तरह महाराष्ट्र में 125, ओडिशा में 81, पुडुचेरी में 51, तेलंगाना में 17, उत्तराखंड में 11, उत्तर प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 53, राजस्थान में 3 मामले सक्रिय हैं।

चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,09,82,185 पहुंची

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,09,82,185 पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 34,280 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के दौरान 151,381 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वैश्विक स्तर पर सात दिन में इतने केस दर्ज

वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 21.4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में वैश्विक स्तर पर 11,634 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले सात दिन के दौरान 8.76 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 2,977 लोगों की जान कोरोना ने ली है।

ये भी पढ़ें : Supreme Court On Bihar: जाति आधारित जनगणना कराने के बिहार सरकार के फैसले पर विचार से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ये भी पढ़ें : Himachal Weather: शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह एनएच बंद

ये भी पढ़ें :  PM Modi Address Rozgar Mela: पीएम मोदी ने भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook