Aaj Samaj (आज समाज), Covid India 21 May Report, नई दिल्ली: देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए और इस दौरान इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई। 756 नए कोविड केस आने के बाद महामारी की शुरूआत से भारत में अब तक आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,49,86,461 हो गई है।

सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 8,115 रही

सक्रिय यानी देश के अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 8,115 रह गई है। उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,46,514 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें :   G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

यह भी पढ़ें :  21st May Weather Update: देश के कई राज्यों में आज और कल चलेगी लू, 23 से राहत का अनुमान

यह भी पढ़ें : SmartPhone Harmful For Kids: बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए दीमक की तरह है स्मार्टफोन का इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook