Covid Cases in India Today
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Covid Cases in India Today भारत में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे है। देश में लगभग प्रतिदिन इसके ढाई-तीन लाख मामले आ रहे है और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घण्टे की बात करें तो दिन में 2,58,089 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं इस दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, 385 लोगों की मौत हुई। इसके अतिरिक्त अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इनकी संख्या 16,56,341 हो गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65% हो गई है। लोगों के स्वस्थ होने की दर 95%से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके लग चुके हैं। (Covid Cases in India Today)
जानें अभी तक का डाटा Covid Cases in India Today
सक्रिय कोरोना के केस: 16,56,341
कुल ठीक हुए मरीज: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रॉन के 8,209 मामले
Omicron’s 8,209 cases कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं पांच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू और पश्चिमी बंगाल है यहां दिन-प्रतिदन कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं इन राज्यों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।
Also Read : Mahendragarh Special Staff ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार