Covid Cases 6 January Updation: भारत में बढ़े कोविड-19 के मामले, 228 नए केस, 4 मौतें

0
545
Covid Cases 6 January Updation
भारत में बढ़े कोविड-19 के मामले, 228 नए केस, 4 मौतें

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Covid Cases 6 January Updation): चीन समेत कई देशों में कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीएफ.7 के कहर के बीच भारत में आज कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज 24 घंटों में कई दिन बाद दैनिक मामले 200 के पार चले गए। इस दौरान कोरोना से चार लोगों की जान गई है। इनमें से केरल में दो, और उत्तराखंड व बिहार कोविड के एक-एक मरीज की मौत हुई है।

एक्टिव केस घटकर 2503 हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह आठ बजे तक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 228 नए मामले सामने आए। इसी बीच, कोरोना के एक्टिव मरीज लगातार कम हो रहे हैं। एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब 2,503 हो गई है। एक दिन में कोरोना के 51 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।

शुरुआत से अब तक आ चुके हैं इतने मामले

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में संक्रमण के कुल चार करोड़ 46 लाख 79 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 41 लाख 46 हजार 330 लोग रिकवर भी हुए हैं। वहीं, 5 लाख 30 हजार 714 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। डेली पॉजिटिविटी दर अब 0.11 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.12 फीसदी है। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर अब 98.80 हो गई है।

40 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग में 11 तरह के नऐ वैरिएंट मिले

विदेश से आने वाले 19,227 यात्रियों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए सैंपल की जिनोम सिक्वेसिंग भी की जा रही है। इनमें 40 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग में 11 तरह के वैरिएंट मिले हैं। इन सभी वैरिएंट की संक्रामता और उनपर भारतीय वैक्सीन की कारगरता की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Covid India New Variant: भारत में 11 दिन में 11 नए वैरिएंट, बीएफ.7 के चार

ये भी पढ़ें : India Covid Cases: देश में कोरोना के 188 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2,554

Connect With Us: Twitter Facebook