आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Covid Case Update): भारत में आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना के 128 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। केरल द्वारा संक्रमण से मौत के चार केस की पुष्टि की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपडेट की है। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को देश में कोरोना के दैनिक मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को देशभर में कोविड-19 के 99 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि एक व्यक्ति मौत की खबर थी। इस तरह शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के 29 कम नए मामले सामने आए।
संक्रमण से 96 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया शनिवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 96 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक हजार 792 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 28 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शुरुआत से अब तक संक्रमितों की संख्या 4,4683250
128 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में महामारी की शुरुआत से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 250 हो गई है, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 50 हजार 713 पहुंच गई है।
देश में कोरोनो से अब तक इतनी मौतें
देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 745 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। बता दें कि कोरोना से चीन में जहां हाहाकार मचा है। पिछले कुछ दिनों से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में कोरोना के मामले में तेजी देखी गई। वहीं भारत में रोज नए केस सौ या इसके आसपास रह रहे हैं, जिससे साफ है कि कोरोना देश में धीरे-धीर दम तोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – बजट में विकास पर फोकस, अर्थव्यवस्था पर अडानी विवाद का नहीं कोई असर : निर्मला सीतारमण
Connect With Us: Twitter Facebook