आज समाज डिजिटल (Covid 24 March 2023 Report) देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज भी नए मामलों की संख्या एक हजार से ज्यादा दर्ज की गई। मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए।

गुरुवार को सामने आए थे 1,300 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए थे। 1249 नए केसों के बाद देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। वहीं 24 घंटों में कोरोना से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाथ 30 हजार 818 हो गई है।

दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत

कोरोना वायरस में दैनिक सकारात्मकता 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.14 प्रतिशत आंकी गई है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ महामारी की शुरुआत से कोविड के कुल मामले (4,47,00,667 दर्ज किए गए हैं।

राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 05 हजार 316 कोविड टेस्ट के साथ अब तक कोविड का पता लगाने के लिए 92.07 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। गुरुवार को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें :  Supreme Court ने कोरोना में रिहा किए सभी दोषी व विचाराधीन कैदियों को दिए आत्मसमर्पण के निर्देश