Aaj Samaj (आज समाज), Covid 23 April 2023 Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले कभी कम हो रहे हैं तो कभी बढ़ रहे हैं। रविवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 2081 दैनिक मामले कम सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपडेट किए आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 10,112 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना के 29 मरीजों की मौत हो गई। शनिवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 12,193 मामले सामने आए थे। पिछले चार दिनों की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दर्ज की गई नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या (10,112) सबसे कम है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिलती है।

  • 24 घंटे में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए

एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि सुबह तक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए। इसी के साथ एक्टिव यानी अस्पतालों में उपचाराधीन केस बढ़कर अब 67,806 हो गए हैं। देश में 22 अप्रैल को एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 67,556 थी।

जानिए इस माह 18 अप्रैल के बाद कब कितने केस आए

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक इसी महीने की 18 अप्रैल को देश में कोरोना के 7,633 मामले सामने आए थे। 19 अप्रैल को ये बढ़कर 10,542 हो गए। 20 अप्रैल को भी कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ और संख्या 12,591 पहुंच गई। हालांकि, 21 अप्रैल को नए मामलों में फिर कमी आई, इस दिन नए मरीजों की संख्या 11,692 थी। 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें : Amritpal Case Update: अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल भेजा, गुरुद्वारे में प्रवचन देते तस्वीर सामने आई

यह भी पढ़ें : Amritpal News Update: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल 36 दिन बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ISRO ने लॉन्च किए पीएसएलवी-सी 55 रॉकेट के जरिये सिंगापुर के दो सैटेलाइट

Connect With Us: Twitter Facebook