चण्डीगढ़। अब जब कोविड-19 के रोगियों की राष्ट्रीय रिकवरी दर में सुधार होता जा रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेश में रिकवरी की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में रिकवरी दर 76.29 प्रतिशत तथा चण्डीगढ़ में यह दर 68.97 प्रतिशत है। जबकि पंजाब में 67.86 पतिशत तथा हिमाचल प्रदेश में 64.72 प्रतिशत है। समस्त देश में एक ही दिन में रोगियों के ठीक होने की सब से अधिक संख्या 28,472 है, जो कि विगत 24 घन्टों के दौरान कोविड-19 के आरोग्य/डिस्चार्ज हुए रोगियों की सब से अधिक संख्या भी है। इससे अब तक ठीक हुए रोगियों की संख्या 7,53,049 हो गई है। अतः अब कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर और भी बढ़ कर अत्यधिक सशक्त 63.13 प्रतिशत हो गई है।
इस क्षेत्र के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेश में रोगियों की रिकवरी की दर राष्ट्रीय दर से अधिक है तथा वे प्रतिदिन 10 लाख की जनसंख्या पर टैस्टों की संख्या में भी आगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने परामर्श दिया है कि एक देश को प्रत्येक 10 लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 140 टैस्ट करने की आवश्यकता है। हरियाणा के लिए यह आंकड़ा 340 एवं हिमाचल प्रदेश हेतु 234 है। पंजाब व चण्डीगढ़ में प्रतिदिन 301-301 टैस्ट हो रहे हैं।
राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपन-अपने टैस्टिंग नैटवर्क में वणर्नीय वृद्धि की है तथा उन्होंने बड़े स्तर पर लोगों की व्यापक टैस्टिंग की सुविधा देने के लिए भी कदम उठाए हैं। परिणामस्वरूप प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन होने वाले टैस्टों की राष्ट्रीय औसत संख्या काफ़ी अधिक हो कर 180 हो गई है।
कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृप्या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हैल्पलाईन नं.: +91-11-23978046 अथवा 1075 (टोल-फ्ऱी) पर कॉल करें। कोविड-19 संबंधी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के हैल्पलाईन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर उपलब्ध है।